Lawyers Fight Viral Video: दिल्ली की कोर्ट में अक्सर कोई-न-कोई लड़ाई झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कि एक महिला वकील और पुरुष वकील में जमकर लड़ाई हो रही है ये लड़ाई केस या दलीलों से नहीं बल्कि हाथों और पेरों से हो रही है। दोनों वकील कोर्ट परिसर के अंदर जमकर हाथा-पाई कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
महिला वकील और पुरुष वकील में जमकर चले लात-घूंसे
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला वकील और पुरुष वकील लड़ाई कर रहे हैं एक-दूसरे को पीट रहे हैं। उनके आस-पास फाइलें बिखरी पड़ी हैं। जब देर तक दोनों वकीलों के बीच लड़ाई होती रही तो वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई। ये वीडियो दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुरुष वकील का नाम विष्णु कुमार शर्मा बताया जा रहा है। ये मामला रोहिणी कोर्ट नंबर 113 के सामने का है। महिला वकील ने पुरुष वकील पर उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं।
वकीलों की लड़ाई का वीडियो हो रहा है वायरल
वकीलों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर के @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है कि Kalesh B/w Gents Lawyer and Lady Lawyer inside Rohini Court Delhi. इस वीडियो को अभी तक 77.9K व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं 484 लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स वकीलों की लड़ाई को लेकर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि दोनों अपना अपना केस इसी कोर्ट में लड़ेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आज कल दिल्ली की कोर्ट सुरक्षित नहीं रही।