Deepika Padukone Trolls, FIFA 2022: कतर में खेले गए फीफा विश्व कप के लिए रविवार (18 दिसंबर) की रात बेहद ही खास और रोमांचक रही। दरअसल, इस रात अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच इस विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। जिसमे अर्जेंटीना टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व कप का यह खिताब जीतने में सफल रहा। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है।
इस मैच में जहां एकतरफ मेसी और एम्बाप्पे को लेकर दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिला, तो बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी चर्चाओं में आ गई। दरअसल, दीपिका पादुकोण फाइनल मैच की शुरुआत से पहले ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए मैदान पर आईं, तो सबकी नजरें उन पर टिक गई। जिसकी वजह यह थी कि दीपिका इस दौरान लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन (Louis Vuitton) की ड्रेस पहने दिखी।
जिसमे उनकी बॉडी उस ड्रेस से पूरी कवर दिखाई दे रही थी। ब्लैक कलर के बूट, ड्रेस और ब्राउन कलर की जैकट पहने हुए दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी इस ड्रेस के चलते अब उन्हें ट्रोलर्स के सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है।
जिसका कारण यह है कि दीपिका और शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ के बेशर्म गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकनी पहने हुए डांस कर रही है। जिसे लेकर देशभर में पिछले दिनों से ही काफी हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच दीपिका की कतर में ऐसी ड्रेस को देखकर नेटिजंस दीपिका को ट्रोल करने लगे है।
Why Deepika Padukone didn't wear revealing dress like in Qatar? She was exposing her body very well in #BesharamRang very well!!!!!#FIFAWorldCup pic.twitter.com/ol5HPcpUcn
— Tarun®తరుణ్ தருண் ತರುಣ್🇮🇳 (@amidblindness) December 18, 2022
Deepika Padukone appearing in the dress of an owl in the Final of FIFA.
— Inaya (@Duhh_Inaya) December 18, 2022
🐐 #FIFAWorldCup 🇦🇷 Wow #Argentina pic.twitter.com/FgwBasZK4A
Why is Deepika Padukone all covered up here??No skimpy clothes & plunging necklines coz it is Qatar?? pic.twitter.com/rnlmeKSeLm
— Rosy (@rose_k01) December 18, 2022
जहां एकतरफ कुछ लोग दीपिका को ड्रेस के लिए ट्रोल कर रहे है, तो कुछ ऐसे भी लोग है, जो दीपिका की जमकर तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि फीफा के फाइनल मंच पर दीपिका का यूं ट्रॉफी का अनावरण करना और उनका भारत को विश्व स्तर पर प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान और गर्व की बात है। दीपिका को लेकर फैंस आमने-सामने आ गए है।
Deepika Padukone the first Indian to unveil the FIFA world cup trophy ❤️🔥#DeepikaPadukone #FIFAWorldCup pic.twitter.com/le80hUqNAj
— Neelima Kulkarni (@starneelima) December 18, 2022
Here’s #DeepikaPadukone unveiling the trophy at the closing ceremony of #FIFAWorldCup pic.twitter.com/aEDDwQ1LLa
— Sonal Kalra 🇮🇳 (@sonalkalra) December 18, 2022
आपको बता दें कि दीपिका और शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। जिसे लेकर अभी से ही फिल्म के दिग्गज सितारें प्रमोशन के काम में जुट गए है। वहीं, कतर में खेले जा रहे इस फाइनल मैच को देखने के लिए दीपिका के साथ शाहरुख खान भी पहुंचे थे।
PATHAAN BREAKS RECORD: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कश्मीर में तोड़ा 32 ...
Pathaan full movie in HD print leaked online for free download ahead of release! ...
Pathaan movie review & reaction: Fan service to Visual Delight Blend of everything Bollywood was ...
फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के लिए मल्टीप्लेक्स मालिकों को वीएचपी और बजरंग दल ...