Messi Magic in FIFA 2022: रविवार (18 दिसंबर) को कतर फीफा विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए इस मुकाबले में अर्जेंटीना टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की।
इसके जीत के साथ ही जहां एकतरफ अर्जेंटीना टीम 36 साल बाद विश्व कप का यह खिताब जीतने में सफल रहा, तो फ्रांस का लगातार दूसरी बार विजेता बनने का ख्वाब टूट गया। 1978 और 1986 में इस कप को जीतने वाली अर्जेंटीना ने 36 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम की।
यह मैच बेशक 2 देशों के बीच हो रहा था, लेकिन यह मैच अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा खास था, तो वह खिलाड़ी मेसी थे। दरअसल, मेसी के फुटबॉल करियर का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था। जिसके चलते उन्हें आखिरी बार मैदान पर देखने के लिए उनके दुनियाभर में मौजूद फैंस काफी उत्सुक और बेकरार थे। हालांकि, मेसी ने भी अपने फैंस की भावनाओं को समझते हुए कुछ ऐसा ही प्रदर्शन दिखाया।
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल करते हुए बढ़त हासिल की, तो इसके बाद एक और गोल करके अर्जेंटीना को गेम में काफी आगे कर दिया। हालांकि, एम्बाप्पे की हैट्रिक के बाद दोनों टीमों के बीच गोल की बराबरी हो गई। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मेसी ने गोल कर अर्जेंटीना की झोली में जीत डाल दी। मेसी ने इस मैच में पेनल्टी शूटआउट गोल के अतिरिक्त कुल 2 गोल किये।
अपना आखिरी मैच खेल रहे मेसी ने इस फाइनल मैच में 2 गोल करते हुए अपने नाम् काफी रिकार्डस दर्ज किये। यही नहीं कुछ रिकार्डस ऐसे भी है, जिन्हें मेसी ने तोड़ते हुए इतिहास भी रच दिया।
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल (7) किये। वे सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस फुटबॉलर एम्बाप्पे के बाद दूसरे स्थान पर भी रहे।
ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले (12) को पछाड़कर मेसी फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल कर सर्वाधिक गोल करने के मामले में मेसी चौथे स्थान पर पहुंचे।
फीफा विश्व कप में कुल 26 मैच खेलने वाले मेसी अब सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।
फीफा विश्व कप में कुल 2 बार गोल्डन बॉल का खिताब जीतकर मेसी पहले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले साल 2014 में उन्होंने यह खिताब जीता था। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो और नेमार जैसे खिलाड़ियों को भी मात दी है।
फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यही नहीं, इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैचों में उन्होंने 5 बार ये अवॉर्ड जीता और इस तरह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे, वर्ल्ड कप जीतने के ...
FIFA World Cup 2022: हारकर भी हीरो बन गए France के Mbappe, Final ...
FIFA WORLD CUP 2022: Argentina को जीताकर Lionel Messi ने अपने नाम किए ...
Top 10 Football Academies In The World: From Santos To Real Madrid- See List Here ...