FIFA World Cup Final 2022, France vs argentina: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरक्को की टीम को 2-0 से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ऐसे में अब फ्रांस का सामना क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहले ही प्रवेश करने वाली टीम अर्जेंटीना से होगा।
दोनों टीमों के बीच अब 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर के लोगों की नजरें टिक गई है, जिसका कारण दोनों टीमों में मौजूद कुछ बेहतरीन और दिग्गज खिलाड़ियों का होना है।
जहां एकतरफ अर्जेंटीना की टीम में लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज जैसे दिग्गज फूटबॉलर मौजूद है, तो फ्रांस की टीम में भी काइलिन एम्बापे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ी है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इन दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की पूरी संभावनाएं है।
रविवार को होने वाला यह फाइनल मुकाबला Argentina के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए बेहद ही खास होगा। दरअसल, क्रोएशिया को हराने के बाद मेसी ने पुष्टि की थी कि कतर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में होने वाला फाइनल मैच उनका फुटबॉल विश्व कप का आखिरी मैच होगा। जिसके चलते यह मैच अब और भी ज्यादा खास हो गया है।
इस फाइनल मुकाबले में दो खिलाड़ी ऐसे भी है, जो एक बड़ा इतिहास रचने की तरफ है। दरअसल, मेसी और काइलिन एम्बापे इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अबतक 5-5 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों में से जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल करेगा, वह गोल्डन बूट का विजेता बन जाएगा।
FIFA World Cup 2022: Lionel Messi को Qatar में क्यों पहनाया गया काला ...
FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे, वर्ल्ड कप जीतने के ...
Lionel Messi breaks another record, surpasses Cristiano Ronaldo’s most-liked Instagram post ...
FIFA World Cup 2022: हारकर भी हीरो बन गए France के Mbappe, Final ...