Viral Video: पिछले दिनों फ्लाइट में पैसेंजर और एयर होस्टेस के बीच वाद-विवाद होते हुए देखा गया था। जहां पैसेंजर और एयर होस्टेस के बीच किसी बात को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसी बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें पैसेंजर एयर होस्टेस को कुछ ऐसा कहते हुए नजर आ रहा है, जिसे सुनने के बाद न सिर्फ एयर होस्टेस, बल्कि प्लेन में बैठे बाकी पैसेंजर अभी हंसने लगते है।
गोविंद शर्मा नाम के एक लड़के ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह फ्लाइट में खिड़की के पास में बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान लड़के की हरकतों को देखते हुए लग रहा है कि वह तंबाकू\गुटका मल रहा है। इसी बीच जब एयर होस्टेस उस लड़के के पास से गुजरती है, तो वह लड़का उसे कहता है कि खिड़की खोल दीजिए, गुटखा थूकना है। लड़के की इस बात को सुनकर पहले तो एयर होस्टेस पूरी तरह से हैरान हो जाती है। हालांकि, युवक की इस बात को सुनकर प्लेन में बैठे बाकी पैसेंजर हंसने लगते है। जिसके बाद एयर होस्टेस भी हंसने लगती है।
View this post on Instagram
वीडियो के साझा किये जाने के बाद से अब तक कुल 16.7 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यही नहीं, 12 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कोई इस मजाक को बेवकूफी बता रहा है, तो कोई इस मजाक को माहौल को अच्छा करने वाला बताते हुए कमेंट कर रहा है।
Amazon started Amazon Air service to deliver orders faster to customers, know the cities where ...
Viral Video : बेंगलुरु में फ्लाईओवर पर चढ़कर शख्स ने बरसाए नोट, ...
मीडिया पर भड़के जयराम रमेश, कहा- प्रधानमंत्री से पूछो सवाल | Digvijaya Singh ...
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर Flypast करेंगे वायुसेना के 50 विमान, Navy का IL-38 ...