Lionel Messi: मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को जान से मारने की धमकी मिली है। एक सुपरमार्केट में 14 राउंड गालियां चलाई गई और माफियाओं ने वहां एक धमकी भरा नोट भी छोड़ा जो कि मेसी के नाम था। जिस सुपरमार्केट पर ये हमला हुआ वो मेसी की पत्नी एंटोलेना रोकूजो के संबंधियों का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी है जो कि सारी दुनिया में बहुत पसंद किये जाते हैं | हालांकि इस हमले में किसी की जान जाने की खबर नहीं है |
लियोनल मेसी के गृहराज्य रोजारियो में कुछ ड्रग माफिया हाथों में बंदूक ताने आए और सुपरमार्केट पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया। खबरों की मानें तो बंदूकधारियों ने 14 राउंड फायरिंग की। जिस सुपरमार्केट में गोलियां चलाई गईं वो मार्केट मेसी की पत्नी एंटोलेना रोकूजो के रिश्तेदारों का बताया जा रहा है। इस दौरान उन माफियाओं ने एक धमकी भरा नोट भी वहां छोड़ा जिस पर लिखा था कि, ‘‘लियोनल मेसी, हम आपका इंतजार कर रहे हैं। जावकिन एक ड्रग डीलर हैं और वह आपकी देखभाल नहीं करने वाले हैं।’’
रोजारियो शहर देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर माना माता है इस शहर के मेयर पाब्लो जावकिन है। इस घटना के बाद मेयर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षा में कमी की बात कहीं है। मेयर ने मेसी की पत्नी एंटोलेना रोकूजा के संबंधियों से बात की है। इस हमले से वो पेरशान हैं। आपको बता दें कि लियोनल मेसी और उनकी पत्नी ने इस विषय पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
FIFA World Cup 2022: Lionel Messi को Qatar में क्यों पहनाया गया काला ...
FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे, वर्ल्ड कप जीतने के ...
Lionel Messi breaks another record, surpasses Cristiano Ronaldo’s most-liked Instagram post ...
FIFA WORLD CUP 2022: Argentina को जीताकर Lionel Messi ने अपने नाम किए ...
IPL 2023: Trophy जीतने के लिए KL Rahul कर रहे है जमकर मेहनत, शेयर की Video
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक