KL Rahul: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है, तो इस सीरीज के बाद टीम का मुकाबला बांग्लादेश टीम के साथ होना है। इन दोनों सीरीज के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल के 16वें संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी से आईपीएल को लेकर कई खिलाड़ी तैयारियों में जुटते हुए नजर आ रहे है, जिनमे एक नाम टीम के उपकप्तान केएल राहुल का भी है।
राहुल ने शेयर की फोटो
दरअसल, केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट अपडेट की है। जिसमे राहुल जिम में जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है। इस मेहनत और वर्क आउट को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि वे अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं। तो इसके साथ ही एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे राहुल अपनी फिटनेस को मेनटेन रखने के लिए दौड़ लगाते हुए भी दिख रहे है।
बेरंग नजर आए थे राहुल
आपको बता दें कि राहुल के लिए एशिया कप और T20 वर्ड कप का टूर्नामेंट बतौर उपकप्तान होने एक साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी काफी खराब रहा। राहुल टूर्नामेंट में 6 मैचों में सिर्फ 128 ही रन बना सके। इतना ही नहीं, राहुल का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान सिर्फ 120 के आस पास रहा, जिसे लेकर फैंस तो फैंस टीम के कई सीनियर प्लेयर्स ने भी उनकी जमकर आलोचना की थी।