Kapil Dev on Virat Kohli: विराट कोहली, क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न जाने कितने रिकार्ड तोड़े तो कितने आपने नाम भी किये। एक समय रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली पिछले लगभग 3 साल से आउट ऑफ़ फॉर्म (out-of-form) चल रहे है।
जिसकी वजह यह है कि कोहली 3 सालों से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नही लगा पाए है। लगभग 10 सालों में 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक (70 International Centuries) लगा चुके कोहली के फैंस उनके 71वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ-साथ आईपीएल में भी विराट कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए है। जिस वजह से क्रिकेट के कई दिग्गज और लोग अब उनकी आलोचनाओं के साथ- साथ उनको लेकर बयानबाज़ी भी कर रहे है।
वहीं, इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने भी कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो शायद कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नही आने वाला है। दरअसल, कपिल देव ने कोहली को टी20 की प्लेइंग 11 टीम से बाहर करने का समर्थन किया है।
मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान ने कहा, “हां, अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आपको विराट कोहली को टी20 की प्लेइंग 11 से बाहर बैठाना पड़ेगा। अगर दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ अश्विन टेस्ट टीम से ड्रॉप हो सकते हैं तो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ को भी बाहर किया जा सकता है।”
इसके साथ ही कपिल देव ने आगे कहा, “विराट उस स्तर की बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, जैसी हम सालों से देखते आए हैं। उन्होंने अपना नाम अपने प्रदर्शन से बनाया था, लेकिन अगर वो प्रदर्शन ही नहीं कर रहे तो वो अच्छा खेल दिखा रहे युवाओं को टीम से बाहर नहीं रख सकते।”
Kapil Dev और Magic Software के CEO, Acky Kamdar मिलकर गरीब बच्चों को देंगे शिक्षा! ...
रोहिंग्या शरणार्थियों पर क्यों देनी पड़ी सरकार को सफ़ाई ?जानिए नीलू रंजन और ...
1983 Cricket World Cup की जीत को पूरे हुए 39 साल, तो Sachin ...
Kapil Sharma announced his US-Canada Tour 2022; Check the details ...