ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ये दावा किया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी थी कि बोरिस, मैं तुम्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहता, बस एक मिसाइल और इसमें बस एक मिनट लगेगा।' जॉनसन ने ये भी दावा किया कि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को बताया था कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है।
रूस के यूक्रेन पर हमले से पहले कई पश्चिमी देशों के नेता, जिनमें ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल थे, यूक्रेन का समर्थन कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि रूस के यूक्रेन पर हमले को रोका जा सके। जॉनसन के दावे के अनुसार, इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बोरिस जॉनसन को फोन किया था।