Rajinikanth's Net Worth: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार और साउथ सिनेमा में भगवान के रूप में पूजे जाने वाले रजनीकांत (असली नाम- शिवाजी राव गायकवाड़) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिनकी फिल्में रिलीज होने के लिए किसी खास दिन या त्योहार का इंतजार नहीं करती, बल्कि जब उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो वह दिन ही त्योहार बन जाता है।
इसकी वजह यह है कि लोग अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए बहुत ही उत्सुक रहते है। इतना ही नहीं, जब उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो लोग उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए भी देखे जाते रहे है। उन्हे लेकर फैंस के मन में ये सम्मान और प्यार बताता है कि रजनीकान्त भारतीय सिनेमा का इतना बड़ा नाम क्यों है। अपनी बेहतरीन अदाकारी, जबरदस्त स्टाइल को लेकर चर्चे में रहने वाले रजनीकान्त को इंडस्ट्री के सबसे डाउन-टू-अर्थ सितारों में से भी गिना जाता है। जिसके पीछे उनका सरल व्यवहार का होना है।
रजनीकांत को 45 साल से भी ज्यादा लंबे अपने सिनेमा करियर में फैंस से बहुत इज्जत और प्यार मिलता हुआ है। इसके साथ ही उनकी कमाई की बात करें, तो इस मामले में भी वे कई सुपरस्टार्स से काफी आगे नजर आते है। जिसकी वजह यह है कि रजनीकांत फिल्मों की तरह ही लग्जरी लाइफ जीते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये से अधिक है। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत फिल्मों से होने वाली कमाई ही है। जिसकी वजह यह है कि रजनीकांत प्रोडक्ट के विज्ञापन नहीं करते है।
चेन्नई के भव्य पोएस गार्डन पड़ोस में रजनीकांत की एक बड़ी हवेली है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है। इतना ही नहीं, उनके पास इस हवेली के अलावा पुणे में भी एक घर है।
रजनीकांत के पास न केवल लग्जरी घर है, बल्कि उनका कार कलेक्शन भी उनकी तरह काफी रॉयल और लग्जरी है। दरअसल, रजनीकांत के पास अच्छा खासा कार कलेक्शन है, जिसकी वजह यह ही कि उनके कार कलेक्शन में 6.5 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम और 6 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है। यही नहीं, अभिनेता के पास एक BMW X5, Mercedes-Benz G Wagon, Lamborghini Urus, Premier Padmini, Toyota Innova, और Hindustan Motors Ambassador जैसी कई कार मौजूद है।
Chandramukhi 2 OTT release: When & Where to watch Kangana Ranaut-Raghava Lawrence starrer ...
Nayanthara-Vignesh Shivan wedding photo dump; Shahrukh Khan attends the wedding of Atlee Co-star ...
सुपरस्टार धनुष और Rajnikanth की बेटी ऐश्वर्या शादी के 18 साल बाद हुए अलग ...