IPL 2023, MI vs GT Qualifier 2 : आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मैच में शुभमन गिल के बल्ले से रनों का अंबार देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गिल ने इस मैच में जिस तरह की पारी खेली। उसे देखने के बाद खुद मुंबई के फैंस भी ‘शुभमन-शुभमन’ चिल्लाने पर मजबूर हो गए।

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 10 आसमानी छक्कों को जड़कर शुभमन गिल ने तूफ़ानी शतक जड़ा। यह शतक इस वजह से भी खास है, क्योंकि प्लेऑफ में इस शतक को लगाकर उन्होंने अपने नाम के साथ कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम दर्ज किए। गिल के इस शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

गिल ने खेली तूफ़ानी पारी 

गिल ने इस मैच में 60 गेंद में 129 रन की तेज पारी खेली। गिल की पारी की बदौलत गुजरात इस मैच की पहली पारी में 233 रन के विशाल स्कोर को बनाने में कामयाब रहा। जबकि इस लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी मुंबई की टीम महज 18.2 ओवर में ही 171 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

Chris Jordan की गलती से हारी Mumbai Indians? साथी खिलाड़ी को बीच मैदान में कर दिया चोटिल, देखें वीडियो

शुभमन गिल ने इस शतक को जड़ने के साथ ही आईपीएल की अपनी पहली ऑरेंज कैप को भी हासिल किया। शुभमन ने इस सीजन में अपना तीसरा शतक लगाते हुए साबित कर दिया कि 28 मई को सीएसके के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। 

Shubman Gill के शतक के बाद 'Sara Tendulkar' को लेकर बने Memes, लोग बोले- 'हार का दुख मनाएगी या जीत की खुशी'

सोशल मीडिया पर छाएं शुभमन 

शुभमन गिल के इस शतक के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। लाखों-करोड़ों फैंस समेत तमाम क्रिकेटर गिल की इस बल्लेबाजी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है। वहीं, गिल के इस शतक के बाद सचिन तेंदुलकर और सारा को लेकर भी सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स शेयर किए जा रहे है। जिसमे सचिन को रिश्तेदार बताते हुए कुछ फनी मीम्स लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहे है।