Viral Video: शादी जीवन का एक ऐसा पल होता है, जो हर किसी की जिंदगी में बेहद ही खास होता है। इसे खास कहने की पीछे की वजह यह है कि व्यक्ति अपनी जिंदगी में कमाई गई संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा इस पल पर खर्च करता है। यही वजह है कि जब भी कोई शादी होती है, तो वह शादी केवल घर के सदस्यों के लिए ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के लिए भी काफी मायेन रखती है। खासतौर से घर के सदस्य शादी में अपनी सभी इच्छाएं पूरी करने का सपने संजोय रखते है।
सोशल मीडिया के जमाने में शादी को लेकर भी ट्रेंड काफी बदल चुका है। जिसका उदाहरण जयमाला से लेकर वर-वधु की एंट्री में हुए बदलाव के रूप में देखा जा सकता है। वर-वधु अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ते है। यही वजह है कि शादी में कुछ घटनाएं ऐसी भी घटित हो जाती है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। इसी कड़ी में एक वीडियो ऐसी भी सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान होने के साथ ही अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।
वायरल हो रही इस वीडियो में एक दूल्हा और दुल्हन बड़ी ही शानो-शौकत से शादी में एंट्री करते हुए नजर आ रहे है। इस एंट्री की खास बात तो यह है कि जिस बग्गी में दोनों एंट्री करते हुए आ रहे है, वह घोड़े की बजाय गधे द्वारा खींची जा रही है। खास बात यह है कि इस गधे को भी माला पहनाई हुई है। इतना ही नहीं, बारात में मौजूद लोग दूल्हा और दुल्हन की वीडियो भी बनाते हुए देखे जा सकते है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो पाकिस्तान की बताई जा रही है। जिसकी वजह यह है कि इस वीडियो को pakistan_glitz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर नेटीजंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Shocking Video: शादी के दौरान घुस आया शरारती बंदर, दुल्हन के बाल खींचकर ...
Couple Dance On Plane: आसमान में भरी मोहब्बत की उड़ान, फ्लाइट में डांस ...
Dulhan Vidai viral video: विदाई में दुल्हन से ज्यादा रोई उसकी सहेली, घरवालों ...
Viral Video: शादी के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ निभाई दोस्ती, लोग ...