Ghaziabad Cylinder Blast : गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मकान में जोरदार धमाक हुआ। धमाके होते ही आग लग गई, जिसके बाद आसपास रहने वाले लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर जैसे ही लोग मौके पर दौड़ तो पता चला कि एक घर की रसोई में चाय बनाने के लिए गैस जलाई गई और पूरे घर में आग लग गई। इसी दौरान घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। इस घटना के समय घर में 4 लोग मौजूद थे जो पूरी तरह झुलस गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में झुलसे सभी लोगों को अस्पता में भर्ती कराया गया है। धमाक इतना तेज था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में मकान की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं मकान में भी बड़ा क्रैक आ गया है। घर में रखा काफी समान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।