Ghost viral video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की का पैर किसी अदृश्य शक्ति ने पकड़ कर खींचा है। अब ये अदृश्य शक्ति क्या है किसी को नहीं पता। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
किसी अदृश्य शक्ति ने लड़की का पैर पकड़ कर खींचा
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की काम में व्यस्त है। तभी वह ज़मीन पर गिर जाती है। उसके बाद ऐसा कोई लड़की का पैर पकड़ कर सामने वाले कमरे में ले जाता है। लड़की का पैर कोई खींच रहा है ये तो अच्छी तरह से दिखाई दे रहा है लेकिन कौन खींच रहा है ये दिखाई नहीं दे रहा है। कुछ सैकेंड बाद लड़की कमरे में से चीखती चिल्लाती निकलती है।
Ghost attacks woman at work pic.twitter.com/gudq4YwQdF
यह डरावनी वीडियो तेज़ी से हो रही है वायरल
इस डरावनी वीडियो को ट्विटर पर @mysteriesfootag नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि Ghost attacks woman at work. इस वीडियो को अभी तक 1.3M व्यूज़ मिल चुके हैं और 10.9K लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं और मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की किस तरह डर के मारे कमरे के अंदर से निकल कर भाग रही है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान, समय और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।