Train dance video viral: आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई डांस वीडियो वायरल होते हैं जिसमें डांसर कहीं भी डांस करने के लिए खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की चलती हुई ट्रेन में डांस कर रही है। लड़की के डांस स्टेप इतने अच्छे हैं कि जिसने भी ये वीडियो देखी है वो तारीफ किए बिना नहीं रह सका। सोशल मीडिया पर लड़की की डांस की वीडियो वायरल होने के साथ उसकी तारीफ भी की जा रही है।
चलती ट्रेन में एक लड़की ने इतने आत्मविश्वास के साथ डांस किया कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। लड़की के डांस मूव भी बेहतरीन है। लड़की चलती ट्रेन में बेहद ही बोल्ड डांस किया है। इस लड़की ने साऊथ के मशहूर सामी सामी गाने पर डांस किया है। ट्रेन में जितने भी लोग बैठे हैं वो इस डांसर लड़की हो ध्यान से देख रहे हैं। लड़की के फैस एक्सप्रेशन और डांस मूव देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को लड़की का डांस बहुत पसंद आया है जिसकी लोग तारीफ के पुल बांध रहें हैं।
इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साह काजल नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है जिसके बाद ये वीडियो लगातार शेयर हो रही है। खबरों की मानें तो काजल इंडियाज गॉट टैलेंट सीज़न 9 की प्रतियोगी हैं। इनके डांस की वजह से ये सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। अभी तक इस वीडियो पर 5.8 मिलियन व्यूज़ हो गए है। यूजर्स इनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
Couple Dance On Plane: आसमान में भरी मोहब्बत की उड़ान, फ्लाइट में डांस ...
Bhojpuri News: Monalisa ने 'Natu Natu' पर किया डांस, तो फैंस ने भी ...
Viral Video: ट्रेन के सामने खड़ी होकर रील बना रही लड़की के साथ ...