इस बात से हर कोई वाकिफ है कि टीवी स्टार कृष्णा अभिषेक का अपने मामा गोविंदा के साथ संबंध सही नहीं रहा है। पहले दोनों के बीच मतभेद रहे हैं लेकिन इन वर्षों में उन्होंने सुलह कर ली लेकिन चीजें फिर से वैसी ही हो गईं। हाल ही में कृष्णा ने द कपिल शर्मा शो एपिसोड का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया जिसमें उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा थे।
पिछले साल, कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा को एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में खुदको आने से मना कर दिया था। इस साल भी उन्होंने वही किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बारे में बात भी की थी।
View this post on Instagram
दरअसल, गोविंदा और सुनीता के एपिसोड में न आने के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने बताया "मुझे लगता है कि दोनों पक्ष एक स्टेज शेयर नहीं करना चाहते। मामा गोविंदा के साथ उनका तनाव अब भी चल रहा है।"
इसपर गोविंदा ने तो कोई प्रतिक्रया दी नहीं है। लेकिन उनकी पत्नी ने इस बारे में खुलकर बाताया है। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को जवाब दिया है "गोविंदा पिछले साल ही कह चुके हैं कि वो इस मुद्दे पर पब्लिकली बात नहीं करेंगे। उन्होने एक जेंटलमैन की तरह अपने वादे को निभाया लेकिन कृष्णा ने फिर बात की। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि हम एक सम्मानजनक दूसरी बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन अब ये मामला ऐसे मोड़ पर आ गया है कि जहां मुझे इसे हल करना चाहिए।"
उन्होने कहा, "जब भी हम शो में आते हैं, तो वो हमारे बारे में मीडिया में सिर्फ पब्लिसिटी के लिए बयान देते हैं। इससे कोई फायदा नहीं, गोविंदा को भले कोई प्रतिक्रिया न दें लेकिन मुझे गुस्सा आता है। जब वो नहीं होता तब भी तो शो हिट होता है।"
सुनीता ने कहा, "मैंने तीन साल पहले ही कह दिया था कि जब तक मैं जिंदा हूं चीज़े सुलझ नहीं सकती। हमने पाल पोसकर बड़ा किया, तो सिर पर चढ़ जाएंगे, बदतमीजी करेंगे। अगर मेरी सास के गुजर जाने के बाद हमनें कृष्णा को निकाल दिया होता तो क्या होता। जिन्होंने बड़ा किया उन्हीं के साथ बदतमीजी पर उतर गए हैं। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि मैं जीवनभर उसका चेहरा देखना नहीं चाहती।"
Bigg Boss 14 Kashmera Shah Exclusive Interview : Bigg Boss 14 Fake ...
Bigg Boss 14 Review: Salman Khan ने पलटा गेम, Rubina Dilaik को ...
Bigg Boss 14 Promo: Kashmera Shah ने Nikki Tamboli को दी मुंह तोड़ने ...
Bigg Boss 14 Review: Kashmera Shah को नहीं बचा पाए Manu, Vikas ने ...