Gujarat Paper Leak: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की तरफ से गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है | जिसके बाद परीक्षा रद्द की कर दी गयी | लेकिन अब गुजरात के कई शहरों में पेपर लीक होने पर हंगामा मच गया है | गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में परीक्षार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं |
इस परीक्षा को देने के लिए सभी अभ्यार्थी आज परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए | परीक्षा के कुछ घंटों पहले पेपर लीक की सूचना मिली जिसके बाद हंगामा हो गया। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और उनसे परीक्षा केंद्रों पर नहीं जाने की अपील की है |
पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 17 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने वाले थे | परीक्षा सुबह 11 बजे से होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की खबर आ गयी | आपको बता दें कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा और उसके पास से परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रति बरामद की, जिसके बाद गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है |