H3N2 Influenza: कोरोना का कहर अभी कम भी नहीं हुआ है कि अब एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का डर लोगों को सताने लगा है। पिछले कुछ दिनों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली के अस्पताल भी अलर्ट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को केंद्र सरकारी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश को मानने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से वार्ड व बेड भी आरक्षित करने को कहा गया है। इसके साथ ही अस्पतालों ने भी अपने स्तर पर फीवर क्लीनिक बनाए हैं जहां लोगों की जांच की जा रही है।
डॉक्टरों की मानें तो अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित है। कुछ मरीजों को सांस लेने व लंबे दिनों तक खांसी और बुखार की शिकायत दिख रही है। वहीं कुछ मरीजों में जांच के बाद निमोनिया निकल रहा है।
सीडीसी के अनुसार, एच3एन2वी एक गैर-मानव इन्फ्लूएंजा वायरस है जो सामान्य रूप से सूअरों में फैलता है और इसने मनुष्यों को संक्रमित किया है - जिसे 'स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस' के रूप में जाना जाता है। जब ये वायरस इंसानों को संक्रमित करते हैं, तो उन्हें 'वैरिएंट' वायरस कहा जाता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video...