Jawed Habib Viral Video : देश के मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीबका इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जावेद हबीब ने जनपद में हुए एक सम्मेलन के दौरान महिला के बालों पर थूका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान वह यह भी कहते सुने जा रहे है कि इस थूक में दम है।
For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw
दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान हबीब सबके सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते नजर आ रहे हैं कि उसके बाल सूखे हैं। उन्हें मजाक में यह कहते भी सुना जा सकता है कि उनके थूक में ताकत होती है। हालाँकि, अभी तक, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
जावेद हबीब वीडियो में एक महिला स्टेज पर सैलून की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है। हबीब लोगों को टिप्स देते हुए कहते हैं कि 'अगर पानी की कमी है ना..इसमें तो जान है।' इस दौरान वहां मौजूद लोगों को ताली बजाते और हंसते हुए सुना जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अगल-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Famous hairstylist-businessman Javed Habib spit in a woman's hair while doing her hair as a joke. We all saw the video
Now listen to the woman's reaction. She says he called her from audience but went on to do that, making her feel disgustedpic.twitter.com/8vQkFXpPWS
इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुए अपमानजनक अनुभव को शेयर कर रही है। वीडियो में महिला ने कहा, "मेरा नाम पूजा गुप्ता, वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है। मैं बरौत की रहने वाली हूं और कल मैंने एक सेमिनार में किया जावेद हबीब सर का में शिरकत की। और उन्होन स्टेज पर मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया, और उन्होन इतना मिसबिहेव किया। उन्होन ये दिखाया है की अगर आपके पास पानी ना हो तो आपके अपने थूक से भी हेयरकट करा सकते हो। मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूंगी, पर कभी जावेद हबीब से नहीं।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने जावेद हबीबके बहिष्कार की मांग उठा रहे हैं।
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more