Happy Baisakhi 2023 Wishes, Images, Messages: देश में बैसाखी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। बैसाखी का त्योहार फसल काटने के बाद नए साल के रुप में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव मेष राशि में गोचर करते हैं तो इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है। बैसाखी के दिन घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। आप भी अपनों को बैसाखी की बधाई भेज कर उनके लिए ये दिन और भी खास बना सकते हो।
बैसाखी के पर्व पर ऐसे भेजें अपनों को शुभकामनाएं संदेश
Happy Baisakhi Wishes, Quotes, Images 2023
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi Greetings 2023
बैसाखी का खुशहाल मौका
ले आई ठंडी हवा का झोंका
पर आपके बिन अधूरा है सब
आओ मिलकर मनाएं बैसाखी का पर्व
बैसाखी की शुभकामनाएं!
देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बैसाखी की शुभकामनाएं!
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बैसाखी की शुभकामनाएं!

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं

नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi Wishes 2023 !
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi Wishes 2023 !
