Happy Bhai Dooj 2022: देशभर में त्योहारों का सबसे बड़ा सीजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। धनतेरस के पावन पर्व से शुरू होकर दिवाली, गोबर्धन और भाई दूज त्योहार इस सीजन में मनाए जाने वाए प्रमुख त्योहार है, तो इसके बाद आने वाला छठ पूजा का त्योहार इस त्योहार के माहौल को और बढ़ा देता है। त्योहारों के इस सीजन में धनतेरस और दिवाली का पर्व मनाया जा चुका है, और ऐसे में आज दिवाली सप्ताह के अंतिम दिन गोबर्धन और भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाई दूज का कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की दूसरी तिथि को मनाया जाता है।
भाई और बहन के पवित्र बंधन के रूप में मनाए जाने वाला यह त्योहार हिंदू धर्म में काफी प्रमुख माना जाता है। बहनें इस दिन अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं, तो इसके बदले में भाई भी अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उन्हें हर तरह की बुराई से बचाने का वादा करते हैं।
वहीं, इस साल भाई दूज का पावन पर्व दो दिन की तिथियों पर पड़ रहा है, जिस कारण लोग भाई दूज की तिथि को लेकर काफी कन्फ्यूज हो रहे है। जिसका कारण यह है कि आज 26 अक्टूबर को भाई दूज की तिथि शुरू हो रही है, और यह तिथि कल दोपहर पर समाप्त होगी। इस प्रकार से देखें, तो इस बार भाई दूज 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाना है।
यदि आप अपने भाई-बहनों से दूर हैं, तो यहां कुछ wishes, SMS, HD images, wallpapers, WhatsApp messages and Facebook ग्रीटिंग्स हैं, जिन्हें आप शेयर कर अपने बहन-भाई को इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आग गया दिन जिसका था इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार
हैप्पी भाई दूज!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!!
हैप्पी भाईदूज
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाईदूज…
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनके सिर पर बहनों का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात, ये एक ऐसा रिश्ता है, जो हमेशा साथ होता है।
हैप्पी भाई दूज!
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनाएं।
Republic Day: Republic Day पर दी गई भारत में बनी इंडियन फील्ड गन ...
Republic day 2023 : अटारी बॉर्डर पर BSF ने फहराया तिरंगा, आर्मी बैंड ...
इजरायल दूतावास के अधिकारियों ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | Republic ...
Republic Day Special: झंडा ऊंचा रहे हमारा | एकता, अखंडता का प्रतीक भारत।(Retd) ...