Happy Birthday Gulzar:
गुलज़ार साहब के नाम को कौन नहीं जानता है। लोगों ने गुलजार की कई फिल्में देखी हैं। उनके लिखे गाने सुने हैं। गुलज़ार साहब अपने लिखे गीतों में भरपूर प्यार भर देते हैं। आज गुलजार साहब का 87वां जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लिखी ग़ज़लों के शेर को पढ़ते हैं।
गुलज़ार साहब की ग़ज़लों के शेर
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है
काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
Pakistan Government Crisis: अगले PM के लिए इमरान की पहली पसंद 'गुलजार' कौन हैं? ...
Kaun Banega Crorepati 13: 12.5 लाख रुपये जीतने के लिए नीना गुप्ता, गजराज ...
Fawad Khan’s tribute to Kishore Kumar on ‘Dilbar mere’ during his birthday party on a ...
Sidhu's Resignation: Razia Sultana also resigns in 'solidarity with Sidhu' ...