Happy Birthday Honey Singh: हनी सिंह सिंगर बनने से पहले करते थे ये काम, जीवन में देखे कई उतार चढ़ाव- watch video

Akhil SinghalPublish Date: 15 Mar, 2022

Happy Birthday Honey Singh: अपने गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देने वाले यो यो हनी सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है। बॉलीवुड में यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है। जबकि हनी सिंह का जन्म 15 मार्च, 1983 में पंजाब के होशियापुर में हुआ था। दूसरी ओर, आज हनी सिंह जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आज हम आपको हनी के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

 

 

हनी सिंह के करियर की शुरुआत 

हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और भांगड़ा प्रोड्यूसर के रूप में की थी। जबकि उनकी सिंगिंग की बात करे तो 'शकल पे मत जा' गाने से डेब्यू करने वाले हनी सिंह के इसी गाने से अलग पहचान मिली थी। इस गाने के बाद हनी सिंह इतना हाइलाइट हो गये थे कि इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुडकर नही देखा और लगातार कई हिट गाने जैसे-'हाय मेरा दिल', 'ब्राउन रंग', 'हाई हील्स', 'ब्रेकअप पार्टी', 'ब्रिंग मी बैक', 'ब्लू आईज', 'इसे कहते हैं हिप हॉप हिप हॉप', 'देसी कलाकार', 'रानी तू मैं राजा', 'पार्टी ऑन माई माइंड', 'पंजाबियां दी बैटरी', 'लुंगी डांस', 'बॉस टाइटल ट्रेक', 'पार्टी ऑल नाईट', 'सनी सनी', 'चार बोतल वोडका', 'पार्टी विद भूतनाथ', 'अता माझी सटकली', 'बर्थडे बैश' दिए। ये गानें आज भी पार्टियों की जान मानी जाती है। इन गानों के बिना कोई भी पार्टी या फंक्शन अधुरा सा लगता है।

 

बॉलीवुड के बादशाह और शहंशाह के साथ भी किया है काम 

हनी सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ गाना शूट किया हुआ है। इसके साथ ही हनी सिंह ने अपने नाम कई खिताब भी दर्ज किए हैं। वे सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके है। 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept