Rahul Dravid Birthday: इंटरनेशनल क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार और क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ नाम से मशहूर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहें हैं। राहुल द्रविड क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी बल्लेबाजी करने की तकनीक काफी मजबूत मानी जाती रही है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत, धैर्य और तकनीक के दम पर उन्होंने दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है।
सचिन, लारा, पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी राहुल द्रविड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकार्डस कायम किये, जिन्हें तोड़ना आसान बात नहीं है। इतना ही नहीं, उनके कुछ रिकार्डस तो ऐसे भी है जो भविष्य में भी शायद ही टूटे। ‘द वॉल’ के जीवन की अर्धशतकीय पारी होने पर आज इस आर्टिकल में उनके कुछ ऐसे रिकार्डस बताने वाले है, जिन्हें जानने के बाद आप भी राहुल द्रविड के फैन बन जाएंगे।
राहुल द्रविड टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वे एक बेहतर बल्लेबाज होने के साथ ही जबरदस्त फील्डर भी थे।
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकार्ड राहुल द्रविड के नाम दर्ज है। राहुल द्रविड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 31 हजार 258 गेंदों का सामना किया है।
राहुल द्रविड भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 घंटों से ज्यादा समय बिताया है। राहुल द्रविड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 740 घंटों तक विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सामना किया।
राहुल द्रविड क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है। जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 300 रन से ज्यादा की साझेदारी की है। यह साझेदारी उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ की थी।
4 best flower markets in Delhi to buy fresh Roses-Orchids on ‘Rose Day’ this Valentines ...
Happy Rose Day 2023: Wishes, quotes, Whatsapp/Fb status, Images to share with your love on ...
Kapil Dev और Magic Software के CEO, Acky Kamdar मिलकर गरीब बच्चों को देंगे शिक्षा! ...
Bhojpuri: 'Nirahua' के जन्मदिन पर रोमांटिक अंदाज में Aamrapali Dubey ने किया Wish, ...