Happy Fathers Day : आज पुरी दुनिया फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके हर कोई अपने तरीके से जिंदगी में पिता की अहमियत को बयां कर रहा है। इस खास मौके पर दुनियाभार के बच्चे अपने के लिए स्पेशल प्लानिंग कर रहे है। एसे में फिल्मी जगत में भी इस दिन का जश्न मनाया जा रहा है। मशहूर हस्तियां अपने पिता से जुड़ी यादों को साझा कर रही है। ऐसे में सोनू सूद ने भी अपने पिता की तस्वीरों को शेयर किया है।
View this post on Instagram
फादर्स डे के इस खास मौके पर सोनू सूद ने अपने पिता की की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मिस यू पापा।” इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनू सूद के पिता भी उनकी तरह हैंडसम थे। इससे पहले बेहद कम ही वो अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हैं।
सोनू सूद के इस पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है। अभी तक इस पोस्ट पर 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।
Kapil Dev और Magic Software के CEO, Acky Kamdar मिलकर गरीब बच्चों को देंगे शिक्षा! ...
Bhojpuri: 'Nirahua' के जन्मदिन पर रोमांटिक अंदाज में Aamrapali Dubey ने किया Wish, ...
Republic Day: Republic Day पर दी गई भारत में बनी इंडियन फील्ड गन ...
Republic day 2023 : अटारी बॉर्डर पर BSF ने फहराया तिरंगा, आर्मी बैंड ...