Happy Father's Day 2022: हर साल जून महीने में आने वाले तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में इस साल फादर्स डे 2022, 19 जून को मनाया जाएगा और इस दौरान हर बच्चा अपने पिता को विश मैसेज मतलब कि बधाई संदेश (Father's Day Badhai Sandesh) देने के लिए बढ़िया बधाई मैसेज ढ़ूंढ़ता है। कई बार तो कुछ दिन पहले भी चीजें प्लान हो सकती हैं। जैसे कि कैसे और कब पापा को मैसेज भेजकर बधाई दें। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो यहां इस लेख में दी गई फादर्स डे विशेज (Fathers Day wishes) और व्हाट्सएप मैसेज (Fathers Day Messages) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पापा को Fathers Day पर भेजें ये मैसेज।
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।
जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है…
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे हैं अस्तित्व मेरा, पिता ये नाम हो आप।
Happy Father’s Day 2022!! Love You Papa
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।
बेटियाँ बाप की आंखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं ….
Sonu Sood के जैसे ही उनके पिता भी हैं हैंडसम, यहां देखें उनकी ...
Sonu Sood denies gifting his son a brand new car worth ₹3 Crores ahead of ...
Happy Fathers Day : फादर्स डे पर सचिन ने दिखाया 'पालना', तो ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more