Happy Mothers Day 2023 Wishes: किसी ने सच ही कहा है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकता इसलिए उसने मां को भेजा। मां हर कदम पर हर मुसीबत में अपने बच्चों के साथ रहती है। मां का दर्जा भगवान के समान है। मां के कदमों के नीचे जन्नत है। मां हमारी हर छोटी-से-छोटी चीज़ का ध्यान रखती है। इसलिए हमारा भी फर्ज़ है कि मां का ख्याल रखें और उन्हें हमेशा खुश रखें। इस मदर्स डे आप अपनी मां को इस खास अंदाज़ में भेजें संजेश और उनके लिए इस मदर डे को बनाएं खास

इस मदर्स डे पर मां को इस खास अंदाज़ में भेजें संजेश 

Happy Mothers Day 2023 Wishes

पूछता है जब कोई मुझसे कि

दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..?

मुस्कुरा देता हूँ मैं

और याद आ जाती है “माँ”

Happy Mothers Day

mothers%20day%20wishes%20%281%29.jpg

हर रिश्ते में मिलावट देखी

कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को 

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

ना ममता में कभी मिलावट देखी

Happy Mothers Day

mothers%20day%20wishes%20%282%29.jpg


मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे

mothers%20day%20wishes%20%283%29.jpg


यूं तो उसके प्यार में कभी कमी नहीं होती है

मां का एक दिन नहीं होता पूरी सदी होती है

Happy Mothers Day

mothers%20day%20wishes%20%284%29.jpg


धूप में काम करने निकला तो,

मां के आंचल ने दी छांव

एक मां ही मरहम बनी मेरी

बाकी सभी ने दिए हैं घाव

हैप्पी मदर्स डे !

mothers%20day%20wishes%20%285%29.jpg


चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

Happy Mothers Day

mothers%20day%20wishes%20%286%29.jpg


लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती

बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

Happy Mothers Day

mothers%20day%20wishes%20%287%29.jpg