Happy Ramadan 2023 Wishes: इस्लाम धर्म में रमज़ान का महीना पाक, बरकत और इबादत वाला होता है। इस महीने मुसलमान पूरे 30 दिन के रोज़े रखते हैं, कुरान पढ़ते हैं और अपने अल्लाह की इबादत करते हैं। इसके बाद ईद का त्यौहार आता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमज़ान का महीना नौंवा महीना होता है। इससे पहले शाबान का महीना आता है। माह-ए-रमज़ान में एक विशेष नमाज़ पढ़ी जाती है जिसे तरावीह कहते है। रमज़ान में चारों और खुशियों और इबादत का माहौल होता है। सभी अपने रिश्तेदारों, परिवार वालों और दोस्तों को रमज़ान की मुबारकबाद भेजते हैं। आप भी इस रमज़ान को अपनों के लिए खास बनाएं और उन्हें रमज़ान मुबारकबाद के मैसेज भेजें।
रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे भेंजे मुबारकबाद संदेश
Happy Ramadan 2023 Wishes
चांद की पहली दस्तक पर,
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको,
रमजान मुबारक कहते हैं
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान की बधाई आपको !
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक
आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
रमजान में सारी तमन्नाएं आपकी पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं
सभी को रमजान मुबारक!