Happy Shani Jayanti 2023 Wishes, Quotes in Hindi: हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सूर्य पुत्र शनिदेव महाराज जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल 19 मई को शनिदेव जयंती मनाई जाएगी | शनिदेव को न्यायाधिपति कहा जाता है। इस दिन शनि मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ होती है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं-
Happy Shani Jayanti 2023 Wishes
शनि जयंती के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश
हे श्याम वर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,
कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,
स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,
सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे !
शनि जयंती की शुभकामनाएं
हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
सदा तुम पूरी मेरी हर एक आस करना
हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
शनि जयंती की शुभकामनाएं
हे शनि देव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,
उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,
आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी।
Happy Shani Jayanti
हे शनि देव तेरी जय जयकार
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रह मंडल के तुम बलिहारी
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार।
Happy Shani Jayanti