टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों खूब सुर्खियों ने चल रहे हैं। वे अपने खराब फॉर्म को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन तो शानदार रहा है लेकिन केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की आलोचना का सामना कर रहे केएल राहुल के समर्थन में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह उतरे हैं।
Can we leave @klrahul alone guys ? He hasn’t done any crime.He is still a top player. He will come back strong.we all go thru such patches in international cricket.he is not the first one and last one. so please respect the fact that he is our own 🇮🇳 player and have faith 🙏
हरभजन सिंह ने केएल राहुल के मेंटल हेल्थ की चिंता जताते हुए कहा, “इतनी ज्यादा आलोचना मत कीजिये, खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।” हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “जब भी कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है तो सबसे ज्यादा आहत खिलाड़ी खुद महसूस करता है और फिर उसका परिवार। मैं समझता हूं कि प्रशंसकों के रूप में आप सभी भावुक हैं और अपने खिलाड़ियों से प्यार करते हैं, लेकिन इतनी आलोचना न करें कि इससे खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगे।”
हरभजन ने आगे कहा, “ऐसा कुछ नहीं किया है केएल राहुल ने जिससे आप उनके पीछे ही पड़ जाए। यदि कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है, तो उसे बदल दिया जाएगा। अगर हम अपने ही खिलाड़ी का सम्मान नहीं कर सकते तो यह कैसे सही है?” आपको बता दें कि हाल ही में कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी राहुल के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे और आगामी मैचों में शुभमन गिल को उनकी जगह रखने की सलाह दी थी।
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्रमोशन, केएल राहुल का डिमोशन ...
भारतीय टीम में KL Rahul की वापसी से खत्म हुआ Sanju Samson का ...
Virat Kohli के बाद KL Rahul को मिला भगवान महाकाल का आशीर्वाद, टीम ...
शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो 3 दिग्गज खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर ...
Rajasthan Day 2023: History, Celebrations and Facts about India’s Largest State
Chaitra Navratri Day 9: इस चैत्र नवरात्रि क्या है खास? बन रहे हैं 4 शुभ योग के संयोग
चाँद पर लगेगा 4G नेटवर्क | NOKIA LAUNCES 4G INTERNET ON THE MOON
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक