15 Years of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के आज इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 15 साल पूरे हो गये है और इस उपलब्धि को पाने वाले वे 11वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 23 जून,2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था। तभी से लेकर अब तक रोहित ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।
ऐसे में रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के इन 15 सालों में जिस मुकाम को छुआ है, वह बेहद ही काबिले तारीफ है। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में बतौर कप्तान 5 बार ख़िताब जिताने का एक महत्वपूर्ण रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है।
वहीं, इस ख़ास दिन के मौके पर रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के कुछ ऐसे रिकार्ड्स के बारे में जानकर आप दंग रह जायेंगे। जिन्हें रोहित ने अपनी बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजी, समझदारी भरी कप्तानी के साथ दर्ज किये है।
Khatron ke Khiladi 12: Female contestants raises Oomph in bikini, makes boys lose their calm ...
Rohit Sharma Corona Positive: England के खिलाफ Test Match से पहले भारतीय टीम ...
India vs England 2022: Mayank Agarwal की महीनों बाद हुई टीम में वापिसी, ...
Khatron Ke Khiladi 12; Pratik Sehajpal, Shivangi Joshi, Rubina Dialik to re enter as wild ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more