Holi 2023: होली के दिन भूलकर भी न करें ये काम, ये सात चीजें होती है अशुभ
Anjum QureshiPublish Date: 01 Mar, 2023
Holi 2023: होली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। होली से पहले अच्छी तरह से घर की साफ सफाई की जाती है। लेकिन घर साफ सफाई करें और आपको कुछ ऐसे सामान मिले जिससे घर में दरिद्रता आती है तो बिना देर किए उन सामानों को घर से बाहर निकाल दें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मकता का संचार होगा। आइए आपको बताते हैं क्या है वो नकारात्मक वस्तुएं
होली के शुभ अवसर पर घर से निकालें ये 7 चीज़ें
- घर में खंडित मूर्तियां नहीं होनी चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है।
- खराब पड़ा बिजली का सामान भी घर में नहीं होना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
- यदि आपके घर में जाले लगें हैं तो इसे फौरन ही हटा लें। घर में जाले लगे होना अशुभ माना जाता है।
- आपके घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ रहे इसका आपको ध्यान रखना चाहिए।
- टूटा हुश शीशा, या कांच का कोई भी टूटा हुआ सामान घर के भीतर नहीं रखना चाहिए। यादि कांच के किसी सामान या बर्तन में दरार भी पड़ गई है तो आप उसे भी बाहर फेंक दें। और नए बर्तन या कांच का सामान लें आएं।
- यदि आपके घर में फटे पुराने जूते चप्पल रखे हुए हैं तो आप उन्हें भी घर से बाहर फेंक दें। क्योंकि ये फटे हुए जूते चप्पल रखने से घर में दरिद्रता आती है।
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आपके घर में कोई खराब घड़ी नहीं होनी चाहिए। खराब घड़ी या बंद पड़ी घड़ी शुभ नहीं मानी जाती ।