Holi 2023: होली के अवसर पर सीएम योगी ने जारी की गाइडलाइंस, इन गानों को बजाने पर रहेगा बैन

Publish Date: 07 Mar, 2023 |
 

Holi 2023: देशभर में रंगों के सबसे बड़े त्योहार होली को लेकर धूम मचना शुरू हो गई है। रंग, गुलाल और पिचकारी से बाजार सज गए हैं, तो मिठाइयों और गुजिया की खुशबू इस त्योहार की रौनक को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही है। होली के त्योहार को लेकर जहां लोगों के बीच खुशी और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रशासन इस त्योहार को सुव्यवस्थित तरीके से सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटते हुए दिखाई दे रहा है। 

त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट 

देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार को लेकर लोगों के बीच खास तौर से  रंग चढ़ा हुआ है। ऐसे में इस दौरान कोई भी घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही पूरी तरह से सतर्क है। दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली और आने वाले बड़े त्योहारों को लेकर अराजक तत्वों को चेतावनी दे दी है। 

अश्लील और फूहड़ गीत बजाने पर होगी कार्रवाई 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा, ''शोभायात्रा और जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। अश्लील और फूहड़ गीत कतई न बजें। धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं।'' 

सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को पहले से ही तैयार रहने का निर्देश देते हुए आगे कहा, "छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा।"

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept