Doctor Strange 2 box office collection: बॉलीवुड फिल्में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की मार से उबरने की कोशिश कर ही रही थी कि एक और मुसीबत सर पर आ गई। दक्षिण भारतीय सिनेमा की कामयाबी के बाद बॉलीवुड फिल्मों का दम निकालने हॉलीवुड की एंट्री हुई है। Marvel Cinematic Universe की नई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में ताबड़तोड़ ओपनिंग की है।
वहीं, आपको बता दें कि यह फिल्म 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर अंग्रेजी के साथ साथ हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। इसके साथ ही फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ रिलीज के पहले दिन ही भारत में सबसे सफल चौथी हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसकी रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम दौड़ रही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली है।
#DoctorStrange is MARVEL-ous on Day 1... 4TH BIGGEST HOLLYWOOD OPENER in #India... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2022
⭐ [2019] #AvengersEndgame: ₹ 53.10 cr
⭐ [2021] #SpiderMan: ₹ 32.67 cr
⭐ [2018] #AvengersInfinityWar: ₹ 31.30 cr
⭐ [2022] #DoctorStrange: ₹ 27.50 cr#India biz. All versions. pic.twitter.com/1VWKthczJw
जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने रिलीज के पहले ही दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया है। दरअसल, इस फिल्म को लेकर पहले से ही स्पेशल माहौल बनाया गया था, जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म की ज्यादातर टिकट एडवांस बुकिंग में ही भर चुकीं थीं। इसके चलते इस हॉलीवुड फिल्म ने अपने रिलीज के पहले इस फिल्म के बाद से एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म को हिट कराने का नया ट्रेड शुरू हो गया है।
Doctor Strange 2 release date in India; when and where to watch, OTT release, here ...
Doctor Strange 2 reaction: Benedict Cumberbatch starrer is a ‘pound for pound’ in the multiverse ...
What's Leaving Netflix in May 2022? Boys Over Flowers, Raees and other movies and series ...
Doctor Strange in the Multiverse of Madness: Cast Release Date, Director & Producer ...