ICC ODI Latest Team Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को सालाना अपडेट वनडे रैंकिंग रिलीज कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना शीर्ष स्थान एकबार फिर काबिज कर लिया है। जारी रैंकिंग के अनुसार, पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (118) है। जबकि तीसरे स्थान पर भारत है। दूसरे स्थान को लेकर एक बड़ा फेरबदल यह हुआ है कि पाकिस्तान की टीम ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया है। 

वनडे रैंकिंग में भारत से आगे निकला पाकिस्तान 

पाकिस्तान के नंबर-2 पर आने के कारण कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम भारत (115), पाकिस्तान (116) से रैंकिंग में पिछड़ गई है। पाकिस्तान से पिछड़ने के पीछे 2 मुख्य वजह भी है। दरअसल, इस साल आईपीएल की शुरुआत होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 5 वनडे मैच की सीरीज में पाकिस्तानी टीम 4-1 से इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही।

जिसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए नंबर दो स्थान हासिल किया। जबकि भारत की टीम को रेटिंग में नुकसान उठाना पड़ा। जिसका असर इस रिलीज रैंकिंग में तीसरे स्थान के रुप में देखने को मिल रहा है। 

कुछ ऐसी है बाकी टीमों की स्थिति 

जारी रैंकिंग में न्यूजीलैंड (104 अंक) चौथे स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम 101 अंक के साथ पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद है। सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः बांग्लादेश (97) और अफगानिस्तान (88) है। जबकि टॉप 10 में अंतिम दो स्थान यानी नौवें और दसवे नंबर पर क्रमशः श्रीलंका (80) और वेस्टइंडीज (72) की टीम बनी हुई है।