ICC Under 19 World Cup 2022: U-19 वर्ल्ड कप का 4 बार का विजेता भारत एक बार फिर होगा विजयी
ICC Under-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली । वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप के 14वें संस्करण में भारत,अफगानिस्तान, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। अब पहला सेमीफ़ाइनल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 1 फरबरी और दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2 फरबरी को खेला जाएगा।
ICC Under-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 5 फरबरी को शाम 6:30 बजे से एंटिगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत में इन सभी मैच को स्टार स्पोर्ट(Star Sports) चैनल या डिजनी प्लस हॉटस्टार(Disney+Hotstar) पर लाइव देखा जा सकता है।
भारतीय टीम टूर्नामेंट की अबतक की सबसे सफल टीम रही है, जिसने 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब जीता है। 2020 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब बांग्लादेश के नाम रहा था।
ICC-Under- 19 World Cup First Semifinal England v/s Afghanistan Team, Date, Time, Venue
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 1 फरवरी को विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, वेस्ट इंडीज़ के नॉर्थ साउंड, एंटिगुआ में खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी।अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा है।
यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे चालू होगा।
England Squad(Playing 15) :
इंग्लैंड: टॉम पर्स्ट (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवाल, सन्नी बेकर, नाथन बार्नवेल, जॉर्ज बेल, जैकब बेथेल, जोश बॉयडेन, जेम्स कोल्स, एलेक्स हॉर्टन, विल लक्सटन, जेम्स रेव, जेम्स सेल्स, फतेह सिंह, जॉर्ज थॉमस.
Afghanistan Squad (Playing 15) :
अफगानिस्तान: सुलेमान सफी (सी), एजाज अहमदजई (वीसी), मोहम्मद इशाक (डब्ल्यूके) सुलेमान अरबजई, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, मुहम्मदुल्ला, खैबर वाली, एजाज अहमद, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, फैसल खान, नवीद जादरान, बिलाल सामी, नंगयालाई खान, खलील अहमद, अब्दुल हादी, बिलाल तारिन, शाहिद हसनी और यूनुस।
*ICC Under 19 World cup 2022 Final - 5th
February
ICC-Under- 19 World Cup Second Semifinal
India v/s Australia Teams, Time, Date, Venue
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को मात देकर लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से पीटकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। यह मैच 2 फरबरी को शाम 6:30 बजे कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगुआ में खेला जाएगा।
India Squad:
भारत: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (वीसी), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स , विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।
Australia Squad:
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकिरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, इसाक हिगिंस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, लचलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, टॉम व्हिटनी, टीग वायली।
ICC Test Rankings: आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, Joe Root ने लगाई ...
बाबर आजम ने दिनेश कार्तिक के हालिया बयान को लेकर कहा, तीनों फॉर्मेट ...
ICC T20 World Cup : ट्रॉफी जीतने के बाद Hardik ने बताया अपना ...
ICC Rankings: टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, Shaheen Afridi ने भी ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more