IIFA 2023 Viral Video: सलमान खान और विक्की कौशल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कि सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर करते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया जब आईफा 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी।

विक्की कौशल को सलमान खान ने किया इग्नोर

दबंग खान बॉलीवुड का जाना-माना नाम है। इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे अबु धाबी जाने की तैयारी में लगे हैं। इसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमें कि विक्की कौशल भी आए हुए थे। विक्की कौशल के फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे थे तभी सलमान खान अपने दबंग अंदाज़ में अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां पहुंचे, विक्की ने उन्हें देखा तो वह सलमान से हाथ मिलाने और उनसे बात करने की कोशिश करने लगे लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड वहां रुके फिर वहां से चले गए।

बॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को किया साइड

विक्की कौशल सलमान खान के पास आने वाले थे वह उनसे बात कर रहे थे कि तभी सलमान के बॉडीगार्ड ने भी विक्की को साइड कर दिया। जैसे कि विक्की कौशल कोई स्टार नहीं आम इंसान हों। अब इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें सलमान खान की कोई गलती नहीं है तो कुछ विक्की के साथ हुए बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं।