IIFA Awards 2022: बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैन्स को हर साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े अवॉर्ड शोज आईआईएफए (IIFA) को लेकर बहुत ही उत्सुकता जोश का माहौल देखने को मिलता है। वहीं, इसी बीच इस साल होने IIFA को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। दरअसल, इस साल जो IIFA दुबई में होने वाला था,वह अब पोस्टपोन कर दिया गया है।
इस पोस्टपोन करने का कारण यूएइ (संयुक्त अरब अमीरात) के प्रेसिडेंट शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की मौत की वजह से लिया गया है। दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह अवार्ड शो 14 जुलाई, 15 जुलाई और 16 जुलाई को अबू धाबी में होगा। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
वहीं, यूएइ के राष्ट्रपति के निधन पर IIFA के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शोक व्यक्त किया गया था। इस Post में शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, "संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन की दुखद खबर के साथ, हम उनके परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के साथ अपनी गहरी संवेदना साझा करते हैं। भगवान उन पर दया करें और उन्हें शाश्वत शांति प्रदान करें।"
With the sad news of His Highness Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan, President of UAE passing away we share our deepest condolences with his family and the people of UAE. May God have mercy on him and grant him eternal peace. pic.twitter.com/tnd5JSBF6m
मिली जानकारी के मुताबिक, शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान बहुत लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 73 साल की आयु में ही शुक्रवार को उनका निधन हो गया। वह संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के सबसे बड़े बेटे थे।
Katrina Kaif flaunts hubby Vicky Kaushal’s Big win at IIFA 2022 on social media; see ...
Here's why Kartik Aryan apologised to Katrina Kaif at the IIFA press meet ...
IIFA Awards 2019: प्रीति जिंटा ने ग्रीन कार्पेट पर गोल्डन गाउन में बिखेरा ...
IIFA 2019: ग्रीन कार्पेट पर दिखा माधुरी का जलवा, रेड गाउन में की ...