Publish Date: 10 Jan, 2023
Author: Akhil Singhal
Makar Sankranti 2023: हर साल मकर संक्रांति के त्योहार के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है। हिंदू धर्म में मकर सक्रांति का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्यदेव भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। जिस वजह से इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।
इस पावन पर्व पर स्नान और दान का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन नदी में स्नान करने और दान करने से भगवान की विशेष कृपा होती है। मकर सक्रांति के इस पर्व को लेकर अभी से ही काफी चहल-पहल देखने को मिलने लगी है। बाजारों में रंग-बिरंगी पतंगों से सजी दुकानें और तिल गुड की गजक से लेकर लड्डू जैसे तमाम मिठाइयां इस त्योहार की मिठास और रौनक को और दोगुना करने का काम कर रहे है।
मकर सक्रांति के दिन क्यों उड़ाई जाती है पतंग?
वहीं, मकर सक्रांति के दिन एक खास बात यह भी है कि इस दिन आसमान पतंगों से भरा हुआ नजर आता है। जिसकी वजह यह है कि इस दिन जमकर पतंग उड़ाई जाती है। खासकर गुजरात राज्य में तो इस अवसर पर एक से एक पतंग आसमान में उड़ते हुए दिखाई देती है। यही नहीं, पतंगों को लेकर कई प्रतिस्पर्धा भी होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि मकर सक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की पीछे की वजह क्या है? इसके साथ ही इस दिन पतंग उड़ाने को लेकर क्या कोई पौराणिक कथा जुड़ी हुई है?
'रामचरितमानस' में भी मिलता है इस बात का जिक्र
आपको बता दें कि इस दिन पतन उड़ाने को लेकर कोई स्पष्ट उल्लेख तो नहीं मिलता, लेकिन कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने पतंग उड़ाई थी और वह पतंग उड़कर इंद्रलोक में चली गई थी। जिसके बाद से ही इस दिन पतंग उड़ाई जाने लगी।
वहीं, इस बात का उल्लेख तुलसीदास की 'रामचरितमानस' के ‘बालकांड’ अध्याय में भी मिलता है। जिसका संबंध इस दिन पतंग उड़ाने से जुड़ा हुआ है। दरअसल, 'रामचरितमानस' की चौपाई 'राम इक दिन चंग उड़ाई। इंद्रलोक में पहुँची जाई॥' के अनुसार, भगवान राम ने अपने भाइयों के साथ पतंग उड़ाई थी।
पतंग उड़ाने को लेकर जुड़ा है वैज्ञानिक पक्ष
दूसरी ओर, धार्मिक पक्ष के अलावा पतंग उड़ाने की बात को लेकर एक वैज्ञानिक पक्ष भी जुड़ा हुआ है। इस दिन पतंग उड़ाने से स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। जिसकी वजह यह है कि अमूमन सर्दी के मौसम में कफ और कई रोगों की समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे मे इस दिन पतंग उड़ाने के बहाने कुछ देर तक धूप के संपर्क में रहा जाए, तो इससे शरीर के कई रोग अपने आप हीसही हो जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहे, तो सूरज की किरणें एक औषधि की तरह काम करती हैं।