Imran Khan Arrest Update : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ट्वीट में वो दिल्ली पुलिस का नंबर मांग रही थी। दरअसल, शिनवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, उन्हें मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है। अब उनके इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का जवाब सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शिनवारी को जवाब देते हुए लिखा, 'पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।’ इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…