IND vs AUS 1st ODI Playing-11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy 2023) को 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें अब इस वनडे सीरीज को जीतने को लेकर होगी।
यह सीरीज इस वजह से भी मायने रखती है, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेला जाना है और ऐसे में भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप को लेकर कैसी तैयारियां है और क्या रणनीति रहने वाली है। इस सीरीज में उसका एक रूप देखने को मिल सकता है।
इस पहले मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते इस पहले मैच से बाहर है। ऐसे में युवा कप्तान हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी कप्तानी करते है। यह देखना भी दिलचस्प रहने वाला है।
दोनों टीमों के इस मैदान पर खेले गए आंकड़ों (India vs Australia Head to Head record) को देखें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर ज्यादा भारी दिखाई पड़ती है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान (Wankhede Stadium ODI Records) पर अबतक चार वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से तीन मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रहा है। जबकि एक ही मैच भारतीय टीम जीत सकी है।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।
Coronavirus Update India: दिल्ली पर COVID-19 और H3N2 साथ में बरपा रही कहर| Corona Cases ...