Ind vs Aus 1st Test Day-2: Rohit Sharma और Jadeja ने दिखाया जादू, Australia पर 144 रनों की बढ़त

Publish Date: 11 Feb, 2023 |
 

India vs Australia 1st Test Day-2: नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना चुकी है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है। 

तीसरा दिन होगा अहम 

शुरुआती दो दिन भारतीय टीम के लिए काफी अच्छे रहे है। टीम की तरफ से पहले जडेजा और अश्विनने जबरदस्त बॉलिंग की। तो दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऐसे में इस मैच का तीसरा दिन काफी अहम रहने वाला है।अगर इस दिन भारत 200 से 250 रन तक की लीड बना लेता है, तो भारत के इस मैच को जीतने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाएगी। 

रोहित ने दिखाया दमदार प्रदर्शन 

वहीं, इस मुकाबले के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग डेढ़ साल बाद शतक लगाकर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। रोहित का यह 9वां टेस्ट शतक हैं। रोहित ने यह शतक 171 गेंदों में लगाया। रोहित ने कुल 120 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाएं।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept