India vs Australia 1st Test: नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहले जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया, तो बाद में बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रन पर समेटते हुए 132 रन और पारी से बड़ी जीत दर्ज की। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, तो मौहम्मद शमी और जडेजा ने 2-2- विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे हो गई है।
भारत की इस जीत में कुछ खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। खास तौर से यह योगदान बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर देखने को मिला, जिन्होंने न केवल टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए, बल्कि विकेट भी झटके।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का है। जडेजा ने महीनों बाद टीम इंडिया में वापिसी करते हुए यह दिखा दिया कि उन्हें टेस्ट का नंबर वन ऑलराउंडर क्यों माना जाता है। दरअसल, जडेजा ने इस मैच में कुल 7 विकेट लिए और 70 रन की बेहतरीन पारी भी खेली। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत टेस्ट जीतने में कामयाब रहा।
भारतीय स्पिनर खिलाड़ी आर अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए। जबकि पहली पारी में तीसरे नंबर पर आकर 23 रन की एक महत्वपूर्ण पारी भी खेली। अश्विन ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दूसरी पारी में बैकफुट पर धकेल दिया।
कठिन पिच पर रोहित शर्मा ने पहली पारी में 120 रन की एक महिला और टीम को एक छोर से संभालने वाली पारी खेली उनकी इस पारी की बदौलत भारत 400 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका कप्तान रोहित का यह शतक टीम की जीत में बहुत मायने रखता है
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी ने इस मैच में कुल 3 विकेट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।
इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल का भी नाम है, जिन्होंने इस मैच में 84 रन की न केवल महत्वपूर्ण पारी खेली, बल्कि 240 रन का आंकड़ा 400 तक पहुंचाने में भी अहम योगदान दिया।
Coronavirus Update: दिल्ली में 152 नए मामले दर्ज, क्या लॉकडाउन की स्थिति आई वापस? ...
Coronavirus Update India: दिल्ली पर COVID-19 और H3N2 साथ में बरपा रही कहर| Corona Cases ...