IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा बनाए गए पहली पारी के जवाब में 480 रन के जवाब में भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम अभी भी 280 रन पीछे है।
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक (Shubman Gill's Century) जड़ते हुए एकबार फिर खुद को साबित करके दिखाया है। शुभमन गिल को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, केएल राहुल दोनों ही टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे (KL Rahul's poor performance) और तीन पारियों में सिर्फ 38 रन ही बना पाए। जबकि शुभमन गिल ने अपनी तीसरी पारी में शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट को उन्हें बाहर करने का फैसला गलत ठहरा दिया।
साल 2023 में अबतक शुभमन गिल 5 शतक लगा चुके है। इन शतकों की खास बात यह है कि उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ा है। जबकि जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में गिल ने दोहरा शतक लगाया था। शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल को अब टीम में जगह बनाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
केएल राहुल और शुभमन गिल के आंकड़ों की बात करें, तो दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रनों का अंतर काफी बढ़ चुका है। केएल राहुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी शतक दिसंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। जबकि शुभमन गिल साल 2022 से अबतक कुल 7 शतक जड़ चुके है। ऐसे में आंकड़ों का अंतर बताता है कि शुभमन गिल का लगातार बेहतरीन पदर्शन केएल राहुल के क्रिकेट करियर समाप्त कर सकता है।