Ind vs Aus 2nd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत विशाखापट्टनम के मैदान पर 1.30 बजे होगी। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद होंगे। इस मैच एक बदलाव देखने को मिलने वाला है कि कैप्टन रोहित शर्मा भी टीम शामिल होने वाले हैं। रोहित पहना मुकाबला पारिवारिक कारणों से नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह Hardik Pandya ने टीम की कमान संभाली थी।
रोहित के टीम में शामिल होने के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से छुट्टी होगी। रोहित की वापसी से निश्चित रूप से शीर्ष क्रम मजबूत होगा जो ऑस्ट्रेलियाई के लिए मुशिकल साबित हो सकती है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर , अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम