IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल खेला जा रहा है। इस दिन की सुबह एकबार फिर भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। दरअसल, दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे, लेकिन आज खेल की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत को इस मैच को जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला है। इस दूसरी पारी में भारत की तरफ से जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट लिए।
वहीं, नई दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर खराब बल्लेबाजी के चलते सिर्फ 1 रन बनाकर नॉथन लियोन का शिकार हो गए।
राहुल के लगातार गिरते आंकड़े और खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में उनकी जगह को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि राहुल केवल बल्लेबाजों से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों से भी रनों के मामले में पीछे हो गए है। फिलहाल,तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक टीम इंडिया राहुल एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना चुकी है।
दरअसल, राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अबतक 3 पारियों में कुल 38 रन बनाए है। जबकि मौहम्मद शमी 2 पारियों में 39 रन बना चुके है। ऐसे में राहुल की यह खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के चिंता का विषय बन गई है। इसके साथ ही इन्फॉर्म बल्लेबाज गिल जैसे बल्लेबाज को बाहर करके टीम इंडिया का मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी भी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...