IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूटेगा MCG का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? मैदान में मौजूद दर्शकों की भारी भीड़

Publish Date: 09 Mar, 2023 |
 

IND vs AUS: Border-Gavaskar Trophy के चौथा टेस्ट मैच इतिहास रचने की कगार पर खड़ा है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित Narendra Modi Stadium में खेले जा रहे इस मैच में दोनों देशों के पीएम हिस्सा लेने पहुंचे। ऐसे में इस मैच की शुरुआत होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम भही आयोजित हुआ। पीएम मोदी के गढ़ में आगमन के चलते दर्शकों की बड़ी संख्या में आने की उम्मीदें लगाई जा रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि इस मैच के पहले दिन MCG का सबसे बड़ा क्रिकेट रिकार्ड टूट सकता है। 

भारत के इस स्टेडियम के नाम दर्ज हो सकता है बड़ा रिकार्ड 

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में दर्शकों की सबसे ज्यादा संख्या का यह रिकार्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के नाम दर्ज है। दरअसल, 26 दिसंबर 2013 को इस मैदान पर कुल 91092 दर्शकों की संख्या मैच देखने पहुंची थी। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए अब तक 85000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं, इसके अलावा इस स्टेडियम में शहर के खास लोगों और छात्रों के लिए भी रिजर्व रखी गई हैं।

Cricket Diplomacy शब्द का किया जा रहा है प्रयोग 

जिस कारण माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एमएसजी के सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकार्ड टूट सकता है। आपको बता दे कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसमे बैठने की क्षमता 1,32,000 है। दूसरी ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के लिए Cricket Diplomacy शब्द का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है। जिसकी वजह यह है कि इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ऐसे में स्टेडियम में बड़ी संख्या की मौजूदगी होना स्वभाविक है। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept