IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के आज चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। आज का मैच इस वजह से भी खास है, क्योंकि इस मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री (भारतीय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी-ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज) हिस्सा ले रहे है।
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की मौजूदगी होने के कारण दर्शकों के बीच भारी जोश देखने को मिल रहा है। आमतौर पर क्रिकेट मैदान पर कोहली-रोहित के नारे गूंजते है, लेकिन आज मैच शुरू होने से पहले पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
मैच की शरूआत होने से पहले पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को गुजराती सिंगर ने अपने लोक गीतों से और भी भव्य बनाया। गीतों को सुनकर पूरा स्टेडियम नाचने पर मजबूर हो गया। यही नहीं पूरा माहौल गरबे के रंग में रंगा दिखा।
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित को टेस्ट कैप दी, तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कैप बैगी ग्रीन दी। इसके बाद दोनों देशों का राष्ट्रगान भी हुआ। पीएम मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर राष्ट्रगान गाते हुए दिखे।
Our Pride Our Nation and Our National Anthem 🇮🇳🇮🇳🇮🇳. Go team India play well and win this final test match and let's get to the wtc final. We all cricket lovers are there to support you.#BCCI #IndiaVsAustralia #INDvsAUSTest #TeamIndia #IndianCricketTeam pic.twitter.com/uEP2thG1tE
— AMANDEEP SINGH RATRA (@amanratra53) March 9, 2023
आपको बता दें कि भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए हरहाल में इस मैच को जीतना जरूरी है। ऐसे में यह मैच भारत के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। अबतक इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, पिछले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते भारतीय टीम इस आखिरी टेस्ट मैच में शानदार वापसी करना चाहेगी।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...
Rajasthan Day 2023: History, Celebrations and Facts about India’s Largest State
Chaitra Navratri Day 9: इस चैत्र नवरात्रि क्या है खास? बन रहे हैं 4 शुभ योग के संयोग
चाँद पर लगेगा 4G नेटवर्क | NOKIA LAUNCES 4G INTERNET ON THE MOON
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक