IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही शुरुआती 2 टेस्ट मैच हारकर मुसीबतो का सामना कर रही है। वहीं, उनकी टीम के चोटिल होते खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे है।
David Warner की चोट ने बढ़ाई चिंता
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही तेज गेंदबाज Mitchell Starc और Cameron Green की चोट से परेशान थी, लेकिन अब इसी कड़ी में एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम के ओपनर बल्लेबाज David Warner हैं, जो दिल्ली टेस्ट में Mohammed Siraj की गेंद पर चोटिल हो गए थे। सिराज की गेंद वार्नर की कोहनी पर लग गई थी। जिस कारण उन्हें इलाज के लिए Australia लौटना होगा।
वनडे सीरीज में लौटने की उम्मीदें!
वार्नर चोटिल जरूर हुए है, लेकिन अपकमिंग वनडे सीरीज तक फिट होकर वापस लौटने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जो 17 से 22 मार्च तक खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि उनका चैंपियन खिलाड़ी टीम में वापिसी करें।