Axar Patel का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रही टीम इंडिया? आंकड़ों में कोहली-पुजारा से बेहतर

Publish Date: 07 Mar, 2023
Axar Patel का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रही टीम इंडिया? आंकड़ों में कोहली-पुजारा से बेहतर

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से टेस्ट चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच को खेला जाएगा। इस मैच में जीत को लेकर दोनों टीम जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। खासतौर से भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी और भी ज्यादा मायने रखती है। 

जिसकी वजह यह है कि भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए हरहाल में इस मैच को जीतना जरूरी है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही इस इस फाइनल का टिकट कटा चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

सीरीज में आगे भारतीय टीम 

इस सीरीज में अबतक तीन टेस्ट मैच हुए है। जिसमे 2 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया टीम जीतने में कामयाब रही है। हालांकि, पिछले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है। फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। 

अक्षर पटेल कर रहे है शानदार बल्लेबाजी 

इस सीरीज में अबतक किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह खिलाड़ी अक्षर पटेल है। अक्षर ने इस सीरीज में खेले गए मैचों में कठिन पिच पर जिस तरह की बल्लेबाजी की। वह बेहद ही काबिलेतारीफ है। रोहित शर्मा के बाद अक्षर पटेल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है। अक्षर तीन मैचों की 4 इनिंग में 92.50 की औसत से कुल 185 रन बना चुके हैं। इस दौरान अक्षर ने 2 अर्धशतक भी लगाए है।

दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में सिर्फ 111 रन ही बना सके है। जबकि पुजारा ने सिर्फ 98 रन ही बनाए है। ऐसे में आंकड़ों का अंतर स्पष्ट करता है कि अक्षर पटेल का टीम इंडिया सही तरीके से इस्तेमाल करने में विफल रही है। तीसरे टेस्ट की दोनों इनिंग्स में अक्षर दोनों ही बार नॉटआउट पवेलियन लौटे थे। अक्षर की बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम मैनेजमेंट को उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने की ओर प्रमोट करना चाहिए। 

चौथे टेस्ट के लिए संभावित दोनों टीम: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept